अतिथि व्याख्यान रास्ट्रीय सेवा योजना इकाई पं. शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी में

02 Apr 2025 Confluence College

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पं. शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रो. विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी ने बौद्धिक सत्र के दौरान कहा  कि स्वामी विवेकानंद न केवल एक महान आध्यात्मिक गुरु थे l बल्कि वह शिक्षा , समाज सुधार और युवा शक्ति के सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत भी रहे l उनका जीवन और विचार हमें आत्मनिर्भरता ,सेवा और आत्मा की शक्ति पहचानने की दिशा में मार्गदर्शन देता हैl विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ये केवल शिविर नहीं है , साधना है l इस साधना के हम सब साधक हैं l क्योंकि हमको समाज को साधना हैl अपने व्यवहार अपने कार्यों से ,अपनी सेवा से ,प्रेम ,अनुभव से उस अनुभव से जो आप सब इस शिविर से सीख कर जाएंगे l समाज के लिए चाहे वह स्वच्छता, सफाई ,पर्यावरण संरक्षण, सड़क नाली की सफाई , सोखता  निर्माण आदिl इस सब में बड़ी बात हमारे व्यक्तित्व की है l जो साहस, हिम्मत,ताकत और योजना से परिपूर्ण है l नेतृत्व के गुण , संचालन का अनुभव वह भी सांस्कृतिक, परंपरा की प्रस्तुति में योगदान से स्वाभिमान का जागरण आदि l आप सब विवेकानंद के उन सपनों को सकार बनाने के लिए तैयार हो रहे हैं जो उन्होंने हमारे देश के लिए कई वर्षों पहले देखा l आप सब तब तक नहीं रुकेंगे जब तक समाज में उजियारा नहीं ला देते l राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे l देश का पुनर्निर्माण जागरण हेतु आप अपने आप को तैयार कर रहे हैंl स्वामी जी ने तब सौ युवाओं की खोज प्रारंभ किया इस देश की दिशा और दशा के बदलाव हेतु l तब उन्हें इस देश में युवा नहीं मिले थे l

लेकिन आज विश्वास हो रहा है कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के माध्यम से स्वामी जी के उन सपनों के भारत को निश्चित ही पूर्ण करेंगे l जहां विवेकानंद के विचार ,व्यवहार उनके मार्गदर्शन से समाज प्रभावित होगा l

शिविर में लगभग सैकड़ो की संख्या में युवाओं की उपस्थिति यह सपना को पूर्णता की ओर प्रतीत करता है l राष्ट्रीय सेवा योजना के  ध्येय वाक्य “मैं नहीं, बल्की आप” l  युवाओं को सामाजिक सेवा के लिए प्रेरित करना , नेतृत्व क्षमता, राष्ट्रीय एकता ,अखंडता की भावना, पर्यावरण संरक्षण ,आपदा प्रबंधन ,राहत कार्य जैसे विभिन्न सामाजिक सेवाओं का प्रशिक्षण द्वारा समाज में एक संवेदनशील युवाओं का निर्माण शिविर का मुख्य उद्देश्य होता हैl  आयोजन में  शिवाजी लिमजे कार्यक्रम अधिकारी कृषि महाविद्यालय,  डॉ.ओंकार लाल श्रीवास्तव (कमला देवी महिला महाविद्यालय) आरोग्य भारती, एवं आयुर्वेदिक कॉलेज प्राचार्य के साथ-साथ  कृषि महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही l आयोजन में सम्मान करने हेतु उपस्थित आयोजन कर्ताओ को आभार किया I

Press Link - https://www.dainikdarpancg.com/2025/04/blog-post_70.html 

                    https://visiontimes.news/%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%B5-%E0%A4%85%E0%A4%82%E0%A4%A7%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A5%87/